England vs Australia 3rd ODI:David Warner bowled by Joe Root with incredible ball | Oneindia Sports

2020-09-17 14

Australia had a very poor start chasing a target of 302 from England. Throughout this series, Warner struggled to score runs. In the third match, Warner was playing well in the beginning and had scored 24 off 32 balls, In the mean time, captain Eoin Morgan gave the 11th over of the second innings to Joe Root who is not a regular bowler, but he Did amazing on the 5th ball of this over.
इंग्लैंड से मिले 302 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। इस पूरे सीरीज के दौरान वार्नर रन बनाने के लिए जूझते रहे। तीसरे मैच में वॉर्नर शुरुआत में वो संभल कर खेल भी रहे थे और 32 गेंद पर 24 रन बना चुके थे, उसी दौरान कप्तान इयोन मोर्गन ने दूसरी पारी का 11वां ओवर जो रूट को फेंकने के लिए दिया जो नियमित गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कमाल कर दिया। इस ओवर की 5वीं गेंद उन्होंने ऐसी फेंकी कि वार्नर समेत सभी हक्के-बक्के रह गए। वार्नर तो बस देखते रह गए और रूट की गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी।
#EnglandvsAustralia #DavidWarner #JoeRoot